क्राइम : लूट के सोने की चेन के साथ 2 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
कानपुर नगर/ दिनांक 21.10.2020 की रात्रि थाना अर्मापुर एवं थाना नजीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर केन्द्रीय विद्यालय-2 के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में दो अभियुक्त घायल हो गये, जिनको गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
 उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्व जनपद के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 28 अभियोग पंजीकृत है, जो लूट की कई घटनाओं में वांछित चल रहे थे। इस संबंध में थाना अर्मापुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 गिरफ्तार अभियुक्त
 1-अमित नि0 गली नं0 4 इन्द्रनगर रोड सीटीएस कच्ची बस्ती थाना कल्याणपुर कानपुर नगर।
 2- कुन्दन नि0 इन्द्रनगर रोड सीटीएस कच्ची बस्ती थाना कल्याणपुर कानपुर नगर।
    बरामदगी
 1-लूट के 04 सोने की चैन 2 हजार रूपये नगद।
 2-02 अवैध शस्त्र मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल आदि।