वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
बलरामपुर 17 अक्टूबर। लोक कला संग्राहलय बनारसी बाग लखनऊ द्वारा नवरात्रि की शुभ तिथियों पर ‘‘लोक कला शैली में शाक्त परम्परा’’ विषय पर 18 अक्टूबर 2020 को फेसबुक, यू-ट्यूब तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आनलाइन वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी प्रभारी संग्रहालय अध्यक्ष, लोक कला संग्रहालय, बनारसी बाग लखनऊ डा0 मीनाक्षी खेमका ने आज यहां दी है। उन्होने बताया कि प्रदर्शनी द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि यदि नारी कन्या है, पूजित है, तो वह शक्ति स्वरूपा भी है तथा नारी है तो सम्मान है, जीवन है एवं यह प्रदर्शनी बुराई पर अच्छाई की विजय की सूचक है।: अशोक कुमार
लोक कला संग्राहलय बनारसी बाग द्वारा ‘‘लोक कला शैली में शाक्त परम्परा’’ पर आनलाइन वर्चुअल प्रदर्शनी