वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य सड़क निधि के तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 83 संपर्क मार्गों के चालू कार्यो हेतु रू० 43 करोड़ 83 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ,लोक निर्माण अनुभाग -एक द्वारा जारी कर दिया गया है।
इन सम्पर्कों का कार्य जनपद -बस्ती, प्रयागराज ,गोरखपुर, वाराणसी, सीतापुर, बुलंदशहर, उन्नाव ,लखनऊ ,कानपुर देहात, झांसी, देवरिया, गोंडा, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर ,मैनपुरी ,आगरा, बलिया, बदायूं ,कानपुर नगर ,रायबरेली ,अमेठी व कुशीनगर में चल रहा है ।
जारी शासनादेश में विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह अवमुक्त धनराशि का सदुपयोग 31मार्च 2021तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2021 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया जाए।
लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण हेतु अवमुक्त धनराशि का सदुपयोग 31मार्च 2021तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश