वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 अक्टूबर। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व दिवसों की भांति अभिभावकों व छात्र-छात्राओं द्वारा ली जाने वाली शपथ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें अभिभावकों द्वारा पुत्र-पुत्री के मध्य भेद न करते हुए संतानों को नैतिक मूल्य से संपृक्त व अनुशासित करने की प्रतिज्ञा एवं छात्रों द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान व अवसर के प्रति सर्वतोभावेन प्रतिबद्धता की शपथ ली गयी। आॅनलाइन व्याख्यानमालाओं का आयोजन हुआ जिसके अन्तर्गत नारी के स्वास्थ्य व पोषण उनके विधिक अधिकार जिसके अन्तर्गत घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, पाॅस्को एक्ट, नारी शिक्षा, नारी स्वावलम्बन, नारी की आर्थिक स्वतंत्रता, नारी के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व, नारी के प्रति समाज की सोच में व्यापक परिवर्तन का स्वरूप जैसे विषय प्रमुख रहे। आॅनलाइन निबंध/स्लोगन/पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी समानान्तर रूप से आयोजन हुआ, जिनके विषय महिला सुरक्षा, महिला स्वास्थ्य,पोषण व लैंगिक समानता इत्यादि रहे। आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट के आॅनलाइन धारावाहिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है, जिसके अन्तर्गत छात्राओं को प्रतिरक्षा हेतु हाथ व पैर के उपयोग प्रतिपक्षी के अभिप्राय की समझ, उपकरणांे का प्रयोग त्वरित प्रतिक्रिया, शारीरिक नम्यता जैसे बिन्दु विचारणीय रहे। मनोवैज्ञानिक परामर्श कार्यक्रमों से भी छात्राओं को लाभान्वित होने का अवसर मिला, जिसके परिणाम स्वरूप छात्राआंे में अवसाद की प्रबृति से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होकर आत्मबल में वृद्धि हो रही है। परिणामस्वरूप मिशन शक्ति कार्यक्रम अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में त्वरित रूप से अग्रसर हो रहा है।
उक्त सभी क्रिया-कलापों में विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना,रोवर्स-रेंजर्स,नेशनल कैडेट कोर के प्रभारियों व कार्यकर्ताओं सहित शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों द्वारा उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन हो रहा है।
इन क्रिया-कलापों का निदेशक, उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालयों के कुलपति,कुलसचिव,विभिन्न क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, महाविद्यालयों के प्राचार्य सतत निगरानी व मार्गदर्शन कर रहे हैं। जिनको माननीय उप मुख्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा द्वारा अवलोकित व समीक्षित किया जा रहा है।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे क्रिया-कलापों का अवलोकन व समीक्षा करते हुए निदेशक, उच्च शिक्षा, डाॅ0 अमित भारद्वाज महोदय ने मिशन शक्ति के सफल होने के मूल में नारी शिक्षा, नारी सुरक्षा, नारी स्वास्थ्य, नारी स्वावलम्बन इन सभी पर समान रूप से ध्यान देने पर बल दिया। साथ ही साथ ही समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र में ऐसे कार्यों को करते रहने का आह्वाह्न किया।
प्रदेश के 17 राज्य विश्वविद्यालयों, 27 निजी विश्वविद्यालयों, 170 राजकीय महाविद्यालयों, 331 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों एवं लगभग 7000 स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को मिशन शक्ति कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संदर्भ में नारी शिक्षा के इस मूल लक्ष्य को साथ लेकर मिशन शक्ति के अन्तर्गत 10 लाख छात्राओं को सशक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि शारदीय नवरात्र से वासन्तिक नवरात्र तक मिशन शक्ति से संबंधित कार्यक्रमों के अविरल पाक्षिक आयोजनों का निर्णय लिया गया है।- इंजेश सिंह
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावकों व छात्र-छात्राओं द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ