‘‘मिशन शक्ति’’ के अन्तर्गत महिला अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
 लखनऊ 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘‘मिशन शक्ति’’अभियान के अन्तर्गत पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के निर्देशन में ‘‘मिशन शक्ति’’ विशेष अभियान में ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है, जो 1090 में दर्ज शिकायतोें में कई बार काउन्सलिंग करने के बावजूद नहीं मानते एवं छेड़खानी करते हैं, पीड़िता को बार-बार मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों द्वारा एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार परेशान, ब्लैकमेलिंग करते हैं। 


- वीमेन पावर लाइन द्वारा पूर्व मे भी इस प्रकार की कार्यवाही में 10 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जून 2020 से अब तक 284 शिकायतों का किया गया निस्तारणः-
 
     वीमेन पावर लाइन-1090, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा जून 2020 से अब तक इस प्रकार के शातिर अपराधियों के विरूद्ध एक के बाद एक कार्यवाही की गयी है जिसमें अभी तक 1090 में दर्ज 284 शिकायतों के सम्बन्ध में प्रदेश के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत कराकर शिकायतों का निस्तारण पूर्ण रूप से किया जा चुका है। 
     इसी क्रम में उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाए गए ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के दृष्टिगत निरीक्षक शेर बहादुर मौर्य के नेत्त्व में इस प्रकार की हरकत करने वाले शोहदों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एक टीम गठित की गई तथा दिनांक 24.10.2020 को थाना-कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव की पुलिस को वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा एक रिपोर्ट प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया, कि इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार रोहित सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी-अकरमपुर, मगरवारा, थाना-कोतवाली सदर, जनपद-उन्नाव द्वारा कूटरचित फर्जी आईडी पर दूसरे के नाम का सिम क्रय कर प्रयोग किया जा रहा है, जिसके माध्यम से वह प्रदेश की विभिन्न महिलाओं/लड़कियों के साथ अभद्र एवं अश्लील काल कर व जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित करता है। इस सम्बन्ध में 1090 में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 23 शिकायतें दर्ज हैं, जिस पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाय। वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में अभियुक्त रोहित सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी-अकरमपुर, मगरवारा, थाना-कोतवाली सदर, जनपद-उन्नाव के विरूद्ध दिनांक 24.10.2020 को थाना-कोतवाली, जनपद-उन्नाव में मु0अ0सं0-667/2020, धारा- 294, 420, 468, 471, 506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।  


गिरफ्तारी- 
    वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा इस सम्बन्ध में दर्ज शिकायतों में तकनीकी एवं गोपनीय जानकारी प्राप्त की गयी तथा निरीक्षक शेर बहादुर मौर्य, आरक्षी सत्यवीर सचान, आरक्षी विक्रम सिंह, आरक्षी रंजीत सिंह एवं आरक्षी सुरेन्द्र यादव व अतर सिंह को थाना- कोतवाली, जनपद-उन्नाव भेजा गया, जहां आज दिनांक 25.10.2020 को थाना-कोतवाली, उन्नाव की पुलिस तथा 1090 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त रोहित सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी-अकरमपुर, मगरवारा, थाना-कोतवाली सदर, जनपद-उन्नाव उम्र करीब-23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रोहित सिंह उर्फ अरुण सिंह एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो मगरवारा उन्नाव में एक लेदर बैग बनाने वाली फैक्टरी में काम करता है तथा अविवाहित है, यह दो मोबाइल फोन का प्रयोग करता है, एक मोबाइल से वह अपने घर वालों, मित्रों, रिश्तेदारों आदि से बात करता है तथा दूसरे मोबाइल फोन से सिर्फ महिलाओं को काॅल कर उनसे अश्लील एंव अभद्र बात कर छेड़खानी करता था, महिलाओं द्वारा उसके विरुद्ध शिकायत करने की बात कहने पर वह जान से मारने की धमकी भी देता था।
    अभियुक्त को पकड़ने के लिये गिरफ्तार करने वाली टीम ने काफी मेहनत करने के बाद इसके काम करने वाली जगह को चिन्हित किया तथा कई घंटो तक टीम ने अलग-अलग भेष धारण कर रेकी की तथा अपराधी की सही पहचान स्थापित की, क्योंकि अपराधी जिस सिम का प्रयोग कर रहा था वह एक फर्जी आईडी पर खरीदा गया था।


 बरामदगीः-
      गिरफ्तारी के दौरान तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से अपराध में प्रयोग किया जा रहा मोबाइल फोन मिला तथा वह सिम भी बरामद हुआ जिससे वह महिलाओं के साथ अश्लील व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बात करता था। अभियुक्त को अकरमपुर, उन्नाव से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। 


अपराध का तरीका-
     अभियुक्त रोहित सिंह केे विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों की महिलाओं एवं लड़कियों के साथ अपने फोन के माध्यम से अभद्र एवं अश्लील कार्य करने व धमकी देने की 23 शिकायतें दर्ज हैं। जिसने कानपुर के एक व्यक्ति की फर्जी आईडी लगाकर, आईडी वाले के हस्ताक्षर स्वयं बनाकर एक सिम खरीदा था इसी सिम से वह महिलाओं को रैन्डमली काल कर दूसरी तरफ से महिला की आवाज आने पर उसे लगातार अभद्र एवं अश्लील काल करके परेशान करता था। उसके द्वारा इस सिम व मोबाईल फोन को केवल महिलाओं को अश्लील व अभद्र काॅल करने के लिए प्रायः रात्रि में ही प्रयोग में लाया जाता था। जिसके कारण शिकायत करने वाली महिलाओं में भय व्याप्त था। 1090 से काउन्सलिंग करने के बाद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तथा लगातार महिलाओं/लड़कियों को काल कर परेशान करता रहा। 


कई जनपदों की महिलाओं के साथ किये अपराध-
      अभियुक्त के द्वारा प्रयोग किये जा रहे मोबाइल नम्बर के विरूद्ध 1090 में प्रदेश के 11 जनपदों से कुल 23 शिकायतें दर्ज हैं जिसमें से लखनऊ से 07, कानपुर नगर से 04, प्रयागराज से 03, बाराबंकी से 02 तथा मऊ, उन्नाव, बहराइच, चन्दौली, जालौन, अम्बेडकरनगर व खीरी से 1-1 शिकायतें हैं।