वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 अक्टूबर। प्रदेश में चल रही मूल्य समर्थन योजना के तहत 359 क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 7265.28 मीट्रिक टन धान खरीद हुई है। गत वर्ष इस अवधि में 163.36 मीट्रिक टन धान खरीद हुई थी। इस योजना से अब तक 1225 किसान लाभान्वित हुए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 2955.73 मीट्रिक टन धान खरीद हुई है। : सरिता वर्मा
मूल्य समर्थन योजना के तहत आज 2955.73 मीट्रिक टन धान खरीद हुई