प्रियंका ने प्रसिद्ध रंगकर्मी विलायत जाफरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 अक्टूबर। अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 प्रियंका गांधी ने प्रसिद्ध लेखक, नाटककार, निर्देशक, फिल्मकार एवं लखनऊ दूरदर्शन के पूर्व निदेशक विलायत जाफरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
      कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा स्व0 विलायत जाफरी के परिजनों के नाम भेजे शोक पत्र को उनकी शोक सभा में पढ़कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।