वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा/ संजय सोनकर
लखनऊ 21 अक्टूबर। डीजी/रेसुब के निर्देशन में आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में अकेली यात्रा कर रही महिलाओं में सुरक्षा एवं अति आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए मेरी सहेली स्क्वायड टीम का गठन किया गया है, जो पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग डिविजन व मंडलों में कार्य करेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मेरी सहेली टीम की इंचार्ज उनि सुरक्षा रेसुब पोस्ट/ लखनऊ जंक्शन तथा उनि ज्योति रेसुब चौकी ऐशबाग को बनाया गया है। इसके अनुसार ट्रेनों के अंदर यात्रा कर रही महिलाओं से बातचीत की जाती है।
खासकर उन महिलाओं से जो अकेली यात्रा कर रही हैं। उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा किया जाता है। जिस स्थान से गाड़ी स्टार्ट होती है उस डिवीजन की सहेली स्क्वायड टीम जिम्मेदारी संभालेगी। इसमें ट्रेन स्टार्ट होने से एक घंटा पहले सहेली टीम द्वारा महिला यात्रियों से, खासकर जो अकेली यात्रा कर रही हैं उनका डिटेल लेकर अगले आरपीएफ थानों को उपलब्ध कराया जाता है एवं महिलाओं से बातचीत करके उनसे यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा जाता है तथा उन्हें आश्वासन दिया जाता है की यात्रा के दौरान किसी भी समय सुरक्षा संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए महिला सुरक्षा
हेल्पलाइन 182 पर संपर्क करें, उनकी समस्याओं को संबंधित रेसुब पोस्ट या उस ट्रेन में चल रही आरपीएफ स्कोर्ट पार्टी को बताया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शिकायतकर्ता को कम से कम समय में आरपीएफ स्टाफ द्वारा अटेंड किया जाए तथा उनकी समस्या सुनकर यथाशीघ्र उसका निवारण किया जाए।