डीसीपी उत्तरी शालिनी सिंह के नेतृत्व में ट्रांसगोमती सर्राफा एसोसिएशन की पुलिस - सर्राफा समन्वय बैठक संपन्न 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/मोहन वर्मा
लखनऊ 6 नवंबर। सुरक्षा एवं पुलिस - सर्राफा व्यापारी में समन्वय स्थापित करने के लिए डीसीपी उत्तरी शालिनी सिंह के नेतृत्व में ट्रांसगोमती सर्राफा एसोसिएशन की एक इस बैठक में उत्तरी क्षेत्र के एडीसीपी एवं एसीपी महानगर, एसीपी गाजीपुर, एसीपी अलीगंज आदि भी उपस्थित रहे।



         उक्त बैठक में विशेषकर सर्राफा व्यवसायियों की जान एवं माल की सुरक्षा एवं उनकी दुकानों पर लगे क्लोज सर्किट कैमरों उनकी उच्च गुणवत्ता एवं अलार्म सिस्टम पर चर्चा की गई। डीसीपी शालिनी सिंह द्वारा सर्राफा व्यवसायियों से अपनी दुकानों के बाहर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाने के लिए भी कहा गया। जिससे उनकी दुकानों के सामने आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इस अवसर पर व्यापारियों द्वारा कुर्सी रोड, टेढ़ी पुलिया, रिंगरोड, खुर्रमनगर चोराहे पर जाम व मार्ग पर होने वाले अतिक्रमण का भी मुद्दा उठाया गया। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव द्वारा व्यापारियों की समस्त समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही धनतेरस एवं दीपावली के मद्देनजर बाजारों में समुचित पुलिस पिकेट व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया।



    बैठक के दौरान ट्रांसगोमती के सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया, एवं करोना वैश्विक महामारी में पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा भी की गई। व्यापारियों द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि व्यापारी समाज इसी प्रकार से सदैव पुलिस का मनोबल बढ़ाने का कार्य करता रहेगा।


Popular posts
डॉ. वाचस्पति मिश्र संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रशासनिक कार्यों हेतु अध्यक्ष पद पर पुनः नामित
आराधना शुक्ला ने यूपीएसएससी से चयनित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की वेबसाइट का शुभारंभ किया 
Image
जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए वाइट हाउस में जो बिडेन की आमद ज़रूरी
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
राज्यपाल ने प्रगति इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित कांच की फैक्ट्री का निरीक्षण किया
Image