वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 नवंबर। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी मिशन के तहत दिनांक 2 -11- 2020 की शाम को चौकी दुबग्गा पर थाना काकोरी क्षेत्र के व्यापारियों और संभ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी की गई l
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि गोष्ठी में समस्त व्यापारियों को अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा कैमरे का फोकस इस प्रकार से रखा जाए कि दुकान के बाहर की सड़क भी कैमरे के कवरेज में रहे l प्रचलित यातायात माह के अंतर्गत यातायात नियमों के पालन करने तथा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी सभी को दी गई l दीवाली के मद्देनज़र पटाखा के होलसेल व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों पर स्टॉक बुक को अप टू डेट रखने तथा जिनको भी पटाखों की बिक्री कर रहे हैं उनका नाम पता व आधार नंबर रजिस्टर में लिखने तथा खरीद बिक्री सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में ही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l दुकानों पर अग्नि सुरक्षा के लिए 4 -4 फायर एक्सटिंग्विशर, 02 बोरियों में बालू,, वह पर्याप्त पानी की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गयाl स्थाई दुकानों के मध्य 15 फीट का अंतर रखा जाए यदि अंतर ना हो तो एक तरफ का हिस्सा दुकान में खाली रखा जाए l
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी एस ए कासिम, प्रभारी निरीक्षक काकोरी प्रमेंद्र सिंह भी मौजूद थे l