एसटीएफः 02 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, लगभग 70 लाख का माल बरामद

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सोनभद्र 1 नवम्बर। आज दिनाॅंकः 01.11.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 294 किलोग्राम (अनुमानित मूल्य लगभग 70 लाख रूपये) मादक पदार्थ (गाॅजा) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हुई ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. सतीराम यादव पुत्र बाबू लाल यादव नि0 ग्राम मिठनेपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर, उ0प्र0।
2. तेज बहादुर यादव पुत्र रामअक्षयवर यादव नि0 ग्राम सरईया विरान, थाना कूडे़भार, जनपद सुलतानपुर, उ0प्र0।


गिरफ्तार अभियुक्तों से कुल बरामदगीः-
1- 294 किलाग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाॅजा)
2- एक अदद ट्रक 10 टायरा नं0-यू0पी 71 टी 4457
3- चार अदद मोबाइल फोन
4- एक अदद आधार कार्ड
5- एक अदद ड्राइविंग लाइसेन्स
6-  4550/- रूपये नकद
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थानः-
दिनांक 01.11.2020 समय 12ः15 बजे, बग्घा नाला तिराहा, थाना क्षेत्र ओबरा, जनपद सोनभद्र, उत्तर प्रदेश।
         विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैघ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी, जिनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में आने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर निरीक्षक श्री केशव चन्द्र राय व निरीक्षक श्री अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, पंकज तिवारी व आरक्षी हबीब सिद्दीकी की एक टीम गठित कर कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्रन्तर्गत पहुॅचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान से समय 12ः15 बजे दिन उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
        गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इस बरामद गांॅजे को ट्रक में चालक के केबिन में बने ैचमबपंस बंअपजल के अन्दर जगदलपुर उडीसा से रमेश माली नामक व्यक्ति ने निरंजनपुर मरहट थाना कुटहन जौनपुर निवासी हनुमान यादव व संतोष यादव के लिए (05 लाख रूपये अग्रिम) के लिए ला रहे थे। यह अवैध गाॅजा उडीसा से कम दामों पर खरीदकर हनुमान यादव व संतोष यादव द्वारा वाराणसी व जौनपुर एवं आसपास के जनपदों में फुटकर रूप में ऊँचे दामों पर बेंचा जाता है। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा स्वयं को चालक व खलासी होना बताया गया तथा इस काम के एवज में प्रति चक्कर 30 से 50 हजार रूपया उनको मिलता है, जिस हेतु वह यह कार्य करते हैं।
बरामद अवैध गाॅजे तथा ट्रक को थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र में दाखिल कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 153/2020 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।