वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सोनभद्र 07 नवम्बर। दिनाकः 06-11-2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 04 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 800 कि0ग्रा0 (अनुमानित मूल्य लगभग एक करोड़ रूपये) मादक पदार्थ (गाॅजा) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- बीरन सिंह पुत्र उदय सिंह नि0 खड़वाई, थाना- सिकंदरा, जिला- आगरा, उ0प्र0
2- प्रवेश यादव पुत्र रामसेवक, नि0 राजपुरानी थाना- भिनगा, जिला- श्रावस्ती, उ0प्र0
3- राजेन्द्र जायसवाल पुत्र रमेश चन्द्र, नि0- बल्ली का अड्डा कटरा, थाना- कोतवाली नगर, मिर्जापुर, उ0प्र0
4- जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र कमला शंकर सिंह, नि0-कुरौठी पांडेय, थाना- विंध्याचल, मिर्जापुर, उ0प्र0
बरामदगी का विवरण-
1- बरामद अवैध गांजा वजनी करीब 800 कि0ग्रा0 (कीमती करीब एक करोड़ रुपये)
2- अवैध गांजे को छुपा कर ले जाने में प्रयोग हुआ नमक 01 ट्रक
3- 01 अदद ट्रक (त्श्र.11.ळ।-8266)
4- 01 अदद मारुति ब्रेजा कार(न्च्.63.।स्-7820)
5- रू0 3500/-नगद
6- 02 अदद डी0एल0
7- 02 अदद आधार कार्ड।
8- 01 अदद पेन कार्ड
9- 01 अदद ए0टी0एम0
10- वाहन ट्रक के कागजात
11- अवैध गांजे को छुपा कर ले जाने के लिए प्रयोग में लगा गया 300 बोरी नमक
गिरफ्तारी का दिनाँक, समय व स्थान-
दिनाक-06.11.2020 समय-18ः00 बजे, कलकत्ता-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर स्थित प्रीतनगर थाना-चोपन जनपद- सोनभद्र
उ0प्र0 के निकट विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैघ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी, जिनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ मुख्यालय द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर जनपद सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में आने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज सिंह, मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार, मु0आ0 राजकुमार शुक्ला, कान्स0 अमित कुमार, कान्स0 सत्य प्रकाश वर्मा, का0कमाण्डो जय प्रकाश गुप्ता की एक टीम गठित कर कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्रन्तर्गत पहुॅचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान से समय 18ः00 बजे दिन उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयी। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का कार्य करते है जिनका एक संगठित गिरोह है एवमं गिरोह का सरगना अवधेश पांडेय पुत्र रमेश पांडेय, निवासी- कस्बा व थाना मड़िहान, जनपद मिर्जापुर है। तस्करी के इस गिरोह का जाल उड़ीसा से उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेकों प्रान्तों में फैला है। इस गिरोह के सदस्य उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप ले जा कर देश के विभिन्न प्रान्तों में पहुचाते है। आज भी गांजे की एक बड़ी खेप लेकर उड़ीसा से मिर्जापुर को देने के लिए आये थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए। बरामद अवैध गाॅजे तथा ट्रक को थाना चोपन, जनपद सोनभद्र में दाखिल कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 31/2020 धारा 8सी/20 ;इद्ध;प्प्द्ध;बद्ध/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।