एसटीएफः मादक पदार्थों के 02 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 3 कुंतल गाॅंजा बरामद

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
फतेहपुर 1 नवम्बर। दिनांक 01-11-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 तस्करों को 290 किलोग्राम गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग सत्तर लाख रूपये) सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- सचिन शर्मा पुत्र मुदन लाल नि0 गली नं0-3, राजनगर, थाना किशनपुरा, पानीपत, हरियाणा। हालपता-द्वारा जसवीर, विकासनगर, थाना सेक्टर-29, पानीपत, हरियाणा।
2- हनी उर्फ जतिन पुत्र उमेश नि0 पार्ट-68, बोहर थाना अरबन स्टेट सेक्टर-3, रोहतक, हरियाणा।


गिरफ्तार अभियुक्तों से कुल बरामदगीः  
1- 290 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ (गाॅजा) (अनुमानित मूल्य लगभग सत्तर लाख रूपये)
2- 01 अदद कन्टेनर ट्रक नं0 आर0जे0-14-जीजी-4618
3- 02 अदद मोबाइल
4- 01 अदद आधार कार्ड
5- 01 अदद डी0एल0
6- 01 अदद पैन कार्ड
7- 01 अदद ए0टी0एम0 कार्ड
8- रू0 1030/- नगद।


गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान-
दिनांक 01-11-2020 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2, खागा पूर्वी बाईपास के पास, कोतवाली खागा, जनपद फतेहपुर। समय पूर्वान्ह 11ः30 बजे।


        एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि आन्ध्र प्रदेश व उड़ीसा से पश्चिमी उ0प्र0 एवं पड़ौसी राज्यों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस सम्बन्ध में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
  अभिसूचना संकलन के दौरान जरिये मुखबिरखास द्वारा सूचना मिली कि आन्ध्र प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप लेकर एक कन्टेनर ट्रक में छिपा कर अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाया जा रहा है, जो प्रयागराज से कानपुर होते हुए आगरा जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए निरीक्षक श्री अंजनी कुमार तिवारी, निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में मु0आ0 विनोद सिंह, कान्स0 कृष्ण कुमार त्रिपाठी, कान्स0 प्रभाकर पाण्डेय, कान्स0 प्रशान्त सिंह एवं आरक्षी चालक शिववीर की एक टीम गठित कर पतारसी एवं सुरागरसी हेतु जनपद फतेहपुर रवाना की गयी तथा जनपद फतेहपुर पहुँचकर स्थानीय पुलिस को सूचना से अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर उपरोक्त 02 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा तलाशी पर ट्रक कन्टेनर चालक की केबिन में गुप्त स्थान बनाकर 58 पैकेट में उपरोक्त गाँजे की बरामदगी की गयी।
  पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग गांजे की तस्करी का काम काफी दिनों से कर रहे है। हनी ने बताया कि उसके रिश्तेदारी में भाई लगने वाला गुड़गांव का अरूण कुमार भी हम लोगों से साथ इस धन्धे में लिप्त है। यह लोग आन्ध्र प्रदेश के विशाखपटनम से गाँजा लाकर ऊँची कीमत पर पश्चिमी उ0प्र0 व हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों सप्लाई करते हैं। आज भी माल लेकर आ रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों एवं मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त कन्टेनर उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली खागा, जनपद फतेहपुर में मु0अ0सं0 339/2020 धारा 8,20,29,60(3) एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।


Popular posts
डॉ. वाचस्पति मिश्र संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रशासनिक कार्यों हेतु अध्यक्ष पद पर पुनः नामित
आराधना शुक्ला ने यूपीएसएससी से चयनित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की वेबसाइट का शुभारंभ किया 
Image
जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए वाइट हाउस में जो बिडेन की आमद ज़रूरी
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
राज्यपाल ने प्रगति इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित कांच की फैक्ट्री का निरीक्षण किया
Image