वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 5 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरूस्त तथा नई चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया है। इसी कड़ी में 112-यू0पी0 द्वारा नई शुरूआत करते हुए फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने की शुरूआत की है। भविष्य की चुनौतियांे से निपटने के लिए प्रदेश के 72 जिलों में 3174 पुलिस कर्मियों को अब तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया है कि कोरोना की दुस्वारियों के साथ पुलिस के सामने भी कई चुनौतियां नये रूप में सामने आई हैं। बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कर्मियों को तलाशी तथा गश्त के आधुनिक तरीके बताये जा रहे हैं। इसके अलावा वर्तमान परिवेश को देखते हुये यदि किसी आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ता है, तो उसके लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी होंगी, यह सब जानकारियां नए प्रशिक्षण का हिस्सा बनायी गयी है। अपर पुलिस महानिदेशक, 112-यू0पी0 श्री असीम अरूण ने इस संबंध में की गयी कार्यवाही का ब्यौरा देते हुये बताया है कि प्रशिक्षण के दौरान फील्ड में तैनात 112-यू0पी0 के पी0आर0वी0 कर्मियों को मिशन शक्ति, कोविड, तलाशी तथा गश्त और गिरफ्तारी की तकनीकी व जरूरी बल प्रयोग जैसे नई बिन्दुओं की जानकारी दी जा रही है।
श्री असीम अरूण ने बताया कि शासन द्वारा जारी कोविड सम्बन्धी गाइड लाइन का प्रशिक्षण के दौरान पूरा ध्यान रखा जाता है। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले प्रत्येक पुलिस कर्मी का कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाता है। इस दैरान सोशल डिसटेंसिंग का पालन सही तरीके से हो सके इसके लिए 30-30 कर्मियों का बैच बनाया गया है। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क आदि का वितरण भी किया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक, 112-यू0पी0 ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पुलिस कर्मी लोगों का और खुद का बचाव कैसे करें इसके बारे में प्रशिक्षण के दौरान उन्हंे बेहतर ढ़ंग से सिखाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू हुए मिशन शक्ति के बारे में भी पुलिस कर्मियों को जानकारी दी जा रही है। बेहतर पुलिसिंग के तहत पुलिसकर्मिंयों को प्रशिक्षण के दौरान तलाशी तथा गश्त के आधुनिक तरीके बताए जा रहे हैं। वर्तमान परिवेश को देखते हुए पीआरवी कर्मियों को यदि आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ता है तो क्या क्या सावधानियां बरतनी होगी इसे भी प्रशिक्षण का हिस्सा बनाया गया है।- दिनेश कुमार सिंह
मुख्यमंत्री ने पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरूस्त के लिए बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया