वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 09 नवम्बर। प्रदेश स्तर पर चिन्हित 25 कुख्यात माफिया अपराधियों एवं उनके सहयोगियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी विधिक कार्यवाही की गयी है। माह अक्टूबर तक चिन्हिंत माफियाओं एवं उनके गैंग के सहयोगियों द्वारा अपराधिक कृत्य व अवैध तरीके से अर्जित की गयी चल-अचल सम्पत्ति को उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) व अन्य नियमों के अन्तर्गत अब तक कुल 367 करोड़ से अधिक मूल्य की सम्पत्ति के जब्तीकरण, ध्वस्तीकरण एवं अवैध कब्जे से अवमुक्त कराये जाने की कार्यवाही की गयी है। इसके अतिरिक्त इनके परिजनों एवं सहयोगियों के नाम निर्गत 150 से अधिक शस्त्र लाइसेन्स निरस्त कराने की कार्यवाही की गयी है।
प्रदेश के चिन्हित माफिया अपराधियों एवं उनके सहयोगियों के विरूद्ध कार्यवाही