सरकार द्वारा 7678.13 मीट्रिक टन मक्का की खरीद की गयी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
 लखनऊ 12 नवंबर। राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत 1850 रूपये प्रति कुंन्तल की दर से मक्का खरीद करते हुए अब तक 7678.13 मीट्रिक टन खरीद की गयी है। इस योजना से 1781 किसान लाभान्वित हुए हैं। किसानों को करीब  978.09 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।
      खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 713.70 मीट्रिक टन मक्का खरीद हुई है।  मक्का खरीद हेतु 108 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें से 76 केन्द्रों में खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत एक लाख मीट्रिक टन मक्का खरीद का लक्ष्य रखा गया है।- सरिता वर्मा


Popular posts
डॉ. वाचस्पति मिश्र संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रशासनिक कार्यों हेतु अध्यक्ष पद पर पुनः नामित
आराधना शुक्ला ने यूपीएसएससी से चयनित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की वेबसाइट का शुभारंभ किया 
Image
जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए वाइट हाउस में जो बिडेन की आमद ज़रूरी
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
राज्यपाल ने प्रगति इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित कांच की फैक्ट्री का निरीक्षण किया
Image