शासन ने बलरामपुर के विकास खण्ड गेण्डास बुजुर्ग के ग्राम परानपुर में हेतु 25 लाख स्वीकृत किये 

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
 लखनऊ 12 नवंबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में अति पिछड़े अनुसूचित जाति समूह बाहुल्य ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित एकीकृत विकास योजना के तहत जनपद-बलरामपुर के विकास खण्ड गेण्डास बुजुर्ग के ग्राम परानपुर में इण्टरलाकिंग, लेपन एवं नाली निर्माण हेतु 25 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृत प्रदान कर दी है।
     समाज कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत की गई धनराशि का व्यय एवं उपयोग उन्हीं कार्यों में किया जायेगा, जिसके लिए स्वीकृति की गई है। इससे अलग व्यय किये जाने पर वित्तीय अनियमितता होगी। इसकी जिम्मेदारी कार्यदायी सस्था के महाप्रबंधक की होगी। निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।- सतीश चन्द्र भारती


Popular posts
डॉ. वाचस्पति मिश्र संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रशासनिक कार्यों हेतु अध्यक्ष पद पर पुनः नामित
आराधना शुक्ला ने यूपीएसएससी से चयनित अभ्यर्थियों के ऑनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन की वेबसाइट का शुभारंभ किया 
Image
जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए वाइट हाउस में जो बिडेन की आमद ज़रूरी
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
राज्यपाल ने प्रगति इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित कांच की फैक्ट्री का निरीक्षण किया
Image