वरि0शिक्षक नेता नागेश्वर सिंह ने सैंकड़ों समर्थकों के साथकांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 5 नवंबर। कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनपद वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता नागेश्वर सिंह ने वाराणसी मंडल के विभिन्न जनपदों से आये अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी एवं प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण समारोह का संचालन वाराणसी शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राघवेन्द्र चैबे ने की।
       सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि आज उ0प्र0 में महिलाओं की सुरक्षा सरकार के लिए यक्ष प्रश्न बन चुका है। सरकार में बैठे लोग सिर्फ अपने और अपनों के ही विकास में जुटे हैं। उन्होने कहा कि आज वाराणसी से सैंकड़ों की संख्या में नागेश्वर सिंह के साथ जो लोग आये हैं उससे यह साफ हो गया है कि कंाग्रेस पार्टी की विचारधारा और उसकी नीतियों में लोगों की आस्था लगातार बढ़ रही है और यही कारण है कि युवाओं, महिलाओं, छात्रों, किसानों का रूझान बड़ी तेजी के साथ कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ रहा है।
सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से इतनी भारी संख्या में कंाग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करना बताती कि बनारस की जनता प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से ऊब चुकी है। प्रधानमंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद बनारस विकास से कोसों दूर है।  
      सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त आये सभी समर्थकों को सम्बोधित करते हुए श्री नागेश्वर सिंह ने कहा कि वाराणसी मंडल में प्रत्येक जनपद में शिक्षा से जुड़े लेागों से उनका गहरा लगाव और सम्बन्ध है। उन्होने कहा कि आज कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। वह पूरी ताकत के साथ पूरे वाराणसी मंडल में कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे और पार्टी संगठन को मजबूत बनायेंगे।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से नागेश्वर सिंह के साथ पप्पू जायसवाल, डा0 एस.पी. सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश सिंह, डा. एस.के. सिंह, लाल सिंह, राम श्रंगार पटेल, नागेन्द्र यादव, पुनीत राय, रणजीत सिंह, आनन्द सिंह, शुभम सिंह, संतोष सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, अजय सिंह, राम सिंह, शैलेश सिंह, सतीश राय, मयंक सिंह, सुरेश कुमार, आनन्द सिंह रिंकू, सुजीत सिंह, प्रिन्सू सिंह, नीरज सिंह, राहुल सिंह, विक्की सिंह, अनुज प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह, अमित सिंह, आशीष सिंह, गुड्डन सिंह, अनिल सिंह, सुरेश सिंह, रमेश सिंह, अवधेश सिंह, गिरधारी सिंह, गोल्डी राय, शाश्वत सिंह, अभिषेक सिंह, पुनीत सिंह, अनुराग सिंह, अंश सिंह, अरूण सिंह, राजू सिंह, राजीव रंजन सिंह, रोहित सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, इम्तियाज अहमद, बबलू राय, सुनील सिंह, अजय सिंह, विनय सिंह, वशिष्ट तिवारी, रमाशंकर उपाध्याय, शिव कुमार यादव, अनुज सिंह, धीरेन्द्र यादव, मोहन सिंह आदि सैंकड़ों की संख्या में वाराणसी मंडल के जौनपुर, वाराणसी, चन्दौली, प्रतापगढ़ जनपद के लोग शामिल रहे।
       इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम, सतीश चैबे, राजेश्वर सिंह पटेल, प्रकाश सिंह, डा0 जितेन्द्र सेठ, विनोद सिंह कल्लू, मनीष मरेलिया, राजेश सिंह, हर्षवर्धन सिंह आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए बधाई दी है।